Winter में Dandruff कैसे हटाएं, सर्दी में रूसी क्यों बढ़ जाती है | Boldsky

2021-12-06 835

Dandruff is a common problem in the hair during the winter season. The biggest reason for this is that in the winter season cold and dry air is blowing which snatches away the moisture present in the scalp. Along with this, there is also a fungus named malassezia in the environment during this time, due to which there is a problem of dandruff in the hair . When this dry and cold air reaches the hair, then our scalp from where the hair roots start becomes dry and scaly and it starts itching. When this scaly skin starts falling on our shoulders and clothes, then we call it dandruff or dandruff.

ठंड के मौसम में बालों में रूसी यानी डैंड्रफ हो जाना एक आम समस्या है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि सर्दी के सीजन में ठंडी और ड्राई हवा चल रही होती है जो स्कैल्प में मौजूद नमी को छीन लेता है। साथ ही इस दौरान वातावरण में malassezia नाम का फंगस भी अधिक होता है जिस वजह से बालों में रूसी की समस्या होती है। जब ये ड्राई और ठंडी हवा बालों तक पहुंचती है तो हमारा स्कैल्प जहां से बालों की जड़ें शुरू होती हैं ड्राई और पपड़ीदार हो जाता है और उसमें खुजली होने लगती है। यह पपड़ीदार स्किन जब हमारे कंधे और कपड़ों पर गिरने लगती है तो हम इसे डैंड्रफ या रूसी कहते हैं।

#SardiMeDandruffKaiseHataye

Videos similaires